MEETU CHOPRA

Add To collaction

सफ़र -ए -ज़िन्दगी -27-May-2022

शीर्षक -सफर -ए -जिंदगी

हमारे संग यारा कभी तो,
सफर  पर चलिएगा,
कुछ अल्फाज़ दिल के फिर,
सुना ही देंगे,
जब आपसे हम कुछ उस तरह  मिलेंगे,
बड़ी दूर तक चलना चाहेंगे,
क्या बताये अब आपको,
हम  आपको ही तो सताएँगे,


कभी  चाय की पायली होगी हाथ मे,
तो कभी आपके साथ एक लॉन्ग ड्राइव होगी,
लम्बा सफर फिर छोटा हो जायेगा,
प्यार की खुशबू से हमारा घर खुशनमा बन जायेगा,
कभी  आपसे लड़ाई कर लिया करुँगी,
फिर खुद ही आपके पास आ  भी जाया करुँगी,
आप मुझसे कभी नाराज़ मत होना,
नहीं तो फिर मैं आपको रोकर दिखा दूँगी,

दिल से दिल तक पैगाम ही पंहुचा देना,
कभी मुझसे  कुछ मत छुपाना सजना,
सफर -ए -ज़िन्दगी फिर बड़ी रोचक बन जाएगी,
आपके द्वारा गाए गानों की धुन जब मेरे दिल को छू  जाएगी,

उम्मीद हैं दोस्तों मेरी कविता आपको रोचक लगी होगी,
उम्मीद है आपको मेरे लेखन मे मेरे दिल की खूबसूरती मिली होगी।

   24
16 Comments

Seema Priyadarshini sahay

29-May-2022 11:28 PM

बेहतरीन रचना

Reply

MEETU CHOPRA

25-Jun-2022 02:28 PM

शुक्रिया

Reply

Arjun Author

28-May-2022 10:31 PM

Nice

Reply

MEETU CHOPRA

25-Jun-2022 02:27 PM

Thanks

Reply

Joseph Davis

28-May-2022 07:38 PM

Nyc

Reply

MEETU CHOPRA

28-May-2022 08:56 PM

Thanks

Reply